HAJARIBAG NEWS : झारखंड के रसूलीगंज में सात साथी एक कमरे में कोयला (अंगीठी) जलाकर बुधवार की देर रात सो रहे थे. इस बीच दम घुटने से 4 की मौत हो गई है. घटना की जानकारी दूसरे दिन गुरुवार को मिली. इसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें : SARAIKELA : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में तेज हुआ पूर्व विधायक अरविंद सिंह का अभियान, भतीजे अंकुर सिंह ने बांटे सैकड़ों कंबल, जरूरतमंदों के चेहरे खिले
बिहार बक्सर के रहनेवाले थे मृतक
मृतकों की पहचान बिहार के बक्सर निवासी प्रिंस कुमार, अरमान अली, अखिलेश कुमार और राकेश कुमार के रूप में हुई है. है. घटना के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तीन का इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है. इसमें सलमान, राकेश और रोहित शामिल है.
