जमशेदपुर : मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 15 में शनिवार की रात 10 बजे एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान तीन बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे थे. इस बीच पुलिस ने तीनों को खदेड़कर पकड़ लिया. जांच में पता चला कि बाइक चोरी की है. पूछताछ में पता चला कि तीनों का बाइक चोर गिरोह से संपर्क है. इसके बाद तीनों की निशानदेही पर 7 आरोपियों को 4 बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. घटना का खुलासा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पुलिस ऑफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता में किया.
इन्हें बनाया गया है आरोपी
आरोपियों में जवाहरनगर रोड नंबर 11 का मो. फिरोज उर्फ चंपु, रोड नंबर 14 का मो. इमरान, उलीडीह चुनाशाह कॉलोनी का मिनहाजुद्दीन, शमशेर अहमद, मो. शहनवाज, मो. आदिल, कपाली ताजनगर बंधुगोड़ा का शेख साजिम उर्फ छोटू, उलीडीह चुनाशाह कॉलोनी का मो. कासिब, बंधुगोड़ा का मो. तौरिफ उर्फ भेंडा, मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 का विक्की और कपाली गौसनगर का अब्दुल कलाम मल्लिक उर्फ कलाम शामिल है.
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में मो. फिरोज उर्फ चंपु, मो. इमरान, मिनहाजुद्दीन सारी उर्फ मुन्नू, मो. शहनवाज, मो. आदिल, शेख साजिम उर्फ छोटू और अब्दुल कलाम उर्फ कलाम शामिल है. आरोपियों के पास से पुलिस ने छापेमारी कर 4 बाइक भी बरामद किया है. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की विभागीय तैयारी चल रही है.
इनकी बनी थी टीम
डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, इंसपेक्टर निरंजन कुमार, एसआई परवन साह, उमेश कुमार मोदी, महेंद्र कुमार, सोहन कुमार, आरक्षी कालाचंद साह, गोविंद सिंह, संतोष कुमार आदि शामिल थे.