जमशेदपुर : श्रीराम सेना की ओर से शहर के विभिन्न जगहों पर निवास करनेवाले बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड छोड़ने के लिये 72 घंटे की मोहलत दी गयी है. अगर उनकी ओर से झारखंड नहीं छोड़ा जाता है तो श्रीराम सेना की ओर से इसको लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुये सोनु सिंह ने बताया कि बांग्लादेशी घुसपैठी अब सिर्फ राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी जड़ मजबूत करने में लगे हुए हैं.
