New Delhi : जहां अबतक 1 पैसा, 2 पैसा, तीन पैसा, पांच पैसा, 10 पैसा, 20 पैसा, 25 पैसा, 50 पैसा, 100 पैसा, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये और 50 रुपये के सिक्के लोग देख चुके हैं. ठीक उसी तरह से अब 75 रुपये का सिक्का भी लोग देख सकेंगे. इस सिक्के की लांचिंग खुद पीएम मोदी 28 मई को नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर करेंगे. इससे संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसएसपी ऑफिस में गुंडागर्दी
वित्त मंत्रालय ने कर दिया है नोटिफिकेशन जारी
75 रुपये के सिक्के को लेकर वित्त मंत्रालय की ओ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर 75 रुपये के सिक्के लांचिंग की जायेगी. इसका वजन 35 ग्राम का होगा. इस सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी और 40 प्रतिशत तांबे के साथ-साथ 5 प्रतिशत निकल और जस्ता धातु भी होगा.
बीच में होगा अशोक स्तंभ
सिक्के का निर्माण पहली अनुसूची के नियमों को ध्यान में रखकर किया जाएगा. नए सिक्के के बीच में असोक स्तंभ होगा. अशोक स्तंभ के नीचे सामने की तरफ 75 रुपये लिखा होगा. इसके अलावा बाईं और दाईं तरफ हिंदी और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा. सिक्के के दूसरे पहलु की बात करें तो संसद भवन की तस्वीर बनी होगी. इसके ठीक ऊपर हिंदी में और नीचे अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा होगा. संसद की तस्वीर के नीचे वर्ष 2023 लिखा होगा. यह सिक्का भारत सरकार के कोलकाता टकसाल में ढाला गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मुखे पर दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौनाचार में कोर्ट नहीं पहुंचा गवाह