जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में मंगलवार की देर रात कंबल ओढ़ाकर गम्हरिया के रहने वाले भोला की जेब से आठ हजार रुपये किसी ने निकाल लिया। चोरी का आरोप भोला ने घाटशिला के रहने वाले धीरज पर लगाया है। भोला का कहना है कि उसने आठ हजार रुपये कंपनी से निकाला था। इसमें से 500 रुपये खर्च हो गया था। बाकी का 8 हजार रुपये जेब में रखा था। भोला को कंबल ओढ़ाने का राज सीसीटीवी फुटेज ही खोल रहा है। साकची पुलिस तक मामला पहुंचने पर पुलिस ने धीरज को हिरासत मे ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।