रांची : रांची पुलिस ने 13 लाख रुपये की लूट और गोली कांड का खुलासा करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. डीआईजी और रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले दिनों आशीर्वाद आटा कंपनी के मैनेजर से 13 लाख रुपये लूट लिए गए थे. इस दौरान एक अन्य व्यक्ति द्वारा विरोध किए जाने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी थी. हालांकि समय रहते घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिलहाल वह सकुशल है.
2.63 लाख बरामद
चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पूरे मामले की पटकथा ओरमांझी स्थित वृंदावन होटल में रची गई थी. मामले में होटल का मालिक भी शामिल था. लूट की रकम में से 2 लाख 63 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं. कैसे पूरे मामले को उद्बोधन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. शेष रकम की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है.