अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार को निकली रथयात्रा के दौरान बालकनी ढह जाने से कुल 8 लोग घायल हो गये. घटना के समय रथयात्रा के दौरान अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. घटना दरियापुर की है. दरियापुर से जब रथयात्रा निकली हुई थी, तब लोग अपने की छत पर और बालकनी पर इकट्ठा होकर देख रहे थे. इस बीच ही दो मंजिला भवन से कुल 8 लोग रथयात्रा देख रहे थे. तभी बालकनी का हिस्सा अचानक से भर-भराकर ढह गया और सभी लोग जमीन पर धड़ाम से गिर गया. घटना में घायल लोगों को हल्की चोटें आयी है.
दो मंजिला भवन की बालकनी गिरने के बाद भी उसपर खड़े लोगों को हल्की चोटें आने पर वहां के लोग तो यही कह रहे थे कि प्रभू जगन्नाथ ने ही भक्तों को बचा लिया.
146वीं रथयात्रा निकाली गयी
मंगलवार की बात करें तो भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा निकाली गयी. अहमदाबाद के रथयात्रा में खुद गृहमंत्री अमित शाह अपने पूरे परिवार के साथ पूजा-अर्चना करने के लिये पहुंचे हुये थे.
पुरी के बाद अहमदाबाद में निकलती है दूसरी बड़ी रथयात्रा
देशभर में पुरी के बाद अहमदाबाद में दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा निकाली जाती है. रथयात्रा में मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र रथ पर सवार होकर नगर यात्रा पर निकलते हैं. इस रथयात्रा को भक्तों की भीड़ खींचने का काम करती है.