जमशेदपुर : जिला उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग केन्द्र कैम्प कार्यालय जमशेदपुर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, चाईबासा एसएस बैठा उद्योग विस्तार पदाधिकारी जिला उद्योग केन्द्र कैम्प कार्यालय जमशेदपुर निर्मल कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, दिवाकर सिन्हा, विभिन्न बैकों के जिला समन्व्यक एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लाभार्थी उपस्थित थे । वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूर्वी सिंहभूम जिले का लक्ष्य 80 था। अबतक 103 आवेदकों की ऋ़ण स्वीकृति एवं ऋण वितरण की जा चुकी है । आज के इस ऋण वितरण शिविर में 25 लाभार्थियों के बीच ऋण का वितरण जिला उपायुक्त के हाथों किया गया । अब तक कुल 103 लाभार्थियों में लगभग 9.85 करोड राशि का वितरण किया जा चुका है । इनमें मुख्य रूप से फर्निचर निर्माण, बैग निर्माण, सोया-दूध एवं पनीर, बैट्री निर्माण, फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण एवं आटा चक्की तथा पैथोलैब शामिल हैं ।
सरकार उपलब्ध करा रही स्वरोजगार की संभावनाएं: डीसी
इस अवसर पर जिला उपायुक्त ने कहा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुद्रा लोन, स्टैण्ड-अप इंडिया स्टार्ट-अप इत्यादि के द्वारा स्वरोजगार की संभावनाएं उपलब्ध कराई जा रही है। स्वरोजगार के माध्यम से आप खुद भी नियोजित हो सकते है एवं दूसरो को भी नियोजन प्रदान कर सकते हैं। जिला उपायुक्त द्वारा उद्यमियों को नियोक्ता बनने की सलाह दी गई जिससे कि वे खुद का रोजगार स्थापित कर दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकें ।