जमशेदपुर : बिरसानगर में आदिवासी कुड़मी समाज पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक समिति की ओर से नगर अध्यक्ष धीरेंद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में समाज के संस्थापक अध्यक्ष सारिगत बसंत बंसीयार की 92वीं जयंती मनाई गई। मौैके पर उनकी तस्वीर पर समाज के लोगों ने माल्यार्पण किया और उपस्थित समाज के लोगों ने उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली।
कुड़माली चारी पुस्तक की रचना की थी
मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद जिला संयोजक सुधांशु महतो ने कहा कि सारिगत बसंत बंसीयार कुड़मी और कुड़माली के पुरोधा थे। उन्होंने कुड़माली चारी पुस्तक की चरना कर समाज को कुड़माली संस्कृति के प्रति जागरूक किया था।
प्रखंड व जिला कमेटी बनाने का निर्णय
मौके पर निर्णय लिया गया कि प्रदेश कमेटी के निर्देश के अनुसार प्रखंड और जिला कमेटी का भी पुर्नगठन किया जाएगा। इसके बाद समाज का अस्तित्व और अधिकार की रक्षा के लिए जनगणना 2021 में सजग होकर जनजाति कुड़मी, भाषा-कुड़माली और धर्म-सरना दर्ज कराने को लेकर जन-जागरण अभियान तेज किया जायेगा।
मौके पर ये थे मौजूद
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रकाश महतो, किरिटि महतो, धीरेंद्रनाथ महतो, फनी महतो, मंटू महतो, जयन्त महतो, नेपाल महतो, महावीर महतो, विष्णुपदो महतो, मनिष महतो आदि मौजूद थे।