Home » 95 छात्राएं हुई पैरालाइज का शिकार, स्कूल बंद
95 छात्राएं हुई पैरालाइज का शिकार, स्कूल बंद
केन्या के इस स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. शरीर का आधा हिस्सा पूरी तरह से पैरालाइज हो गया है. ऐसे में छात्राएं लंगड़ाकर चल रही है. वहां के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अज्ञात बीमारी के बाद लड़कियों के ब्लड, यूरीन और स्टूल के सैंपल कलैक्ट किए गए हैं. टेस्ट के लिए भेजा गया है. समाचार लिखे जाने तक इसका सटीक कारण का पती नहीं चल सका है. स्कूल को बंद किए जाने से स्कूल प्रबंधन और अभिभावक दोनों की ही परेशानी बढ़ गई है.
IJ DESK : केन्या के काकामेगा हाई स्कूल में पढ़नेवाली करीब 95 छात्राएं एक साथ पैरालाइज का शिकार हो गई है. इस घटना के बाद जिला प्रशासन के आदेश पर स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. इसके पहले 100 छात्राएं अचानक से बीमार हो गई थी. अब छात्राओं को लंगड़ाकर चलने की शिकायत हो गई है.