पूर्वी सिंहभूम : झारखंड सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पोटका में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसमें कुल 958 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई. इसके लिए 26 स्टॉल लगाए गए थे. मरीजों की जांच के बाद निः शुल्क दवाई भी दी गई. इस दौरान फुल बॉडी चैकअप, शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर आदि की जांच को लेकर विशेष स्टॉल लगाया गया था. स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन पोटका विधायक संजीव सरदार की ओर से किया गया.
महिलाओं के लिए विशेष स्टॉल
आयुष मंत्रालय की ओर से स्टॉल लगाकर जांच के साथ दवाई का वितरण किया गया. महिलाओं के लिए पोषण और जागरूकता को लेकर खासकर स्टॉल लगाए गए थे. महिलाओं से संबंधित फाइलेरिया, टीवी, कुष्ट आदि की जांच की गई. योगा को लेकर विशेष स्टॉल लगाए गए थे. योगा कर आजीवन स्वस्थ रह सके एवं सभी बीमारियों से बच सके. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रजनी महाकुड़ ने अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर और मेमोंटो देकर स्वागत किया.