जमशेदपुर : मुसाबनी के उपरबांधा गांव का रहने वाला टेटं हाउस में काम करने वाला कर्मचारी दुखुराम मुर्मू सोमवार को बिजली खंभा में हुकिंग करते समय झुलसकर जमीन पर गिर गया। घटना में उसका हाथ, पैर और पीठ झुलसने के साथ ही जख्मी भी हो गया है। घटना के बाद परिवार के लोग उसे ईलाज कराने के लिए जादूगोड़ा केंदाडीह के एक सरकारी अस्पताल में लेकर गए थे। यहां से उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
एक शादी समारोह में कर रहा था काम
दुखुराम के बारे में बताया गया कि वह एक शादी समारोह में टेंट हाउस का काम करने के लिए गया हुआ था। वहां पर राकेश घटक की शादी थी। इस दौरान उसने लाइटिंग का कनेक्शन किया था। इसके बाद वह बिजली खंभा पर चढ़कर बिजली तार जोड़ रहा था। इस बीच ही उसे बिजली का झटका लगा और गिर गया था। उसका ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।