चाईबासा : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल में साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को महिला स्पेशल ट्रेन बनाकर चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशन तक चलाया गया। साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन महिला लोको पायलट एसआर होरो, महिला सहायक लोको पायलट एस लकड़ा, गार्ड पूनम राणा ने चलाया । इस ट्रेन में टिकट चेकिंग स्टॉफ भी महिला रेलकर्मी थी । ट्रेन की सुरक्षा की जिम्मेदारी की कमान भी महिला आरपीएफ जवानों ने एके 47 हाथों में रखकर संभाला। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन परिचालन का जिम्मा महिला स्टेशन मास्टर मीणा सतपति, डिप्टी स्टेशन मास्टर इंद्राणी घटक, पॉइंट्स मेन महिला रेलकर्मी थी। इधर वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ओमकार सिंह के द्वारा महिला आरपीएफ जवानों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। महिला दिवस में मंडल के द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने कहा कि महिलाओं के बिना दुनिया की कल्पना नहीं कि जा सकती, इसलिए महिलाओं की महत्ता और उनकी ताकत बताने के लिए ऐसे आयोजन किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज पुरुषों की भांति हर बड़ी जिम्मेदारी बखूबी निभा सकती हैं।