जमशेदपुर : अंतरष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किसान आंदोलन एकजुटता मंच के बैनर तले तीनों कृषि कानून को रद्द करने के मांग को लेकर बिरसा चौक साकची में महिलाओं ने इस महिला दिवस को किसान महिला दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम का संचालन महिलाओं ने किया। महिलाएं ही आज के दौर में महिला समस्याओं और तीनों कृषि कानून के संबंध में महिला वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा। कार्यक्रम में महिलाओं ने स्वरचित गीत और कविता भी गाया और पढ़ा। वक्ताओं ने कहाजन आंदोलन जहां कहीं पर भी हुआ है उसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते आर्ई है।
ये थे मौजूद
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से गीता सुंडी, सुखबन्त कौर, गुरप्रीत कौर, लखबीर कौर, भाबी कौर, खुशबू कुमारी, चंदन बनर्जी, सरबजीत कौर, शिला रोय, सुजाता बारीक, सोनी सेन गुप्ता, रीता देवी, डोली कुमारी, आँचल कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।