Home » जमशेदपुर : पूर्वी विधायक सरयू राय ने विधानसभा में सोनारी दो मुहानी के पास कचरे का ढेर का मुद्दा उठाया, कहा मिथेन व कार्बन मोनोक्साईड से फैल रही जहरीली गैस
जमशेदपुर : पूर्वी विधायक सरयू राय ने विधानसभा में सोनारी दो मुहानी के पास कचरे का ढेर का मुद्दा उठाया, कहा मिथेन व कार्बन मोनोक्साईड से फैल रही जहरीली गैस
जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज विधान सभा में विशेष सूचना के रूप में सोनारी दोमुहानी के पास जमशेदपुर अक्षेस द्वारा गीला-सूखा-रसायन युक्त कचरा गिराने का मामला उठाया। आज जैसे ही विधानसभा का सत्र शुरू हुआ तो श्री राय अपनी सीट पर खड़े हो गये और विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वे जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा जन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के विरोध में किये जा रहे काम से सदन को अवगत कराना चाहता हूं। सभाध्यक्ष की अनुमति मिली तो उन्होंने सदन को बताया कि जमशेदपुर के सोनारी में जमशेदपुर अक्षेस ने जगह-जगह कचरा का पहाड़ खड़ा कर दिया है। कचरे के ढेर में जगह-जगह आग लग गई है, जहां से मिथेन, कार्बन मोनोक्साईड आदि ज़हरीली गैस निकल कर वातावरण में फैल रही है। बग़ल के बस्तीवासियो का सांस लेना दूभर हो गया है। सरकार कचरा के पहाड़ का निस्तारण करे, मैदान को साफ़ करे और बस्तीवासियों का जीवन बीमा कराये।
सरकार ने दिया समस्या का समाधान करने का निर्देश
विधायक सरयू राय को सुनकर सभाध्यक्ष ने उनकी बात पर संज्ञान लेने का निर्देश संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम को दिया। संसदीय कार्य मंत्री ने जनहित के इस विषय का संज्ञान लेते हुये आश्वस्त किया कि सरकार इस समस्या का शीघ्र निदान करेगी।