जमशेदपुर : टाटा स्टील की ओर से कदमा के रामनगर में चल रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य को बस्ती के लोगों ने मंगलवार को रोक दिया है। मामला बिगड़ने की आशंका देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। टाटा स्टील की ओर से थोड़ी देर के लिए ही काम को रोककर रखा गया था, लेकिन कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अगर काम पर रोक लगाना है तो कोर्ट से आदेश लाना होगा।
हरमोहन महतो के नेतृत्व में हो रहा है विरोध
पूरे मामले को हरमोहन महतो की ओर से कराया जा रहा है। उनके नेतृत्व में ही बस्ती के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हुए हैं। मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में स्वच्छता निरीक्षक डीके पांडेय को भेजा गया है। इसके अलावा यहा ंपर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है।
एक तरफ विरोध-प्रदर्शन और दूसरी तरफ
यहां पर टाटा स्टील की ओर से चहारदीवारी निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बस्ती के लोग विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ब स्ती के लोगों को पुलिस बल रोककर रखे हुए हैं। पुलिस यह कहकर रोके हुए है कि विधि व्यवस्था बिगड़ने पर वे कार्रवाई करने को बाध्य हो जाएंगे।
एक माह से चल रहा है विवाद
टाटा स्टील की ओर से चहारदीवारी किए जाने के मामले में बस्ती के लोग पिछले एक माह से विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर कई बार जिले के डीसी और एसएसपी को भी ब स्ती के लोेगों ने ज्ञापन सौंपा है। तब डीसी ने कहा था कि अगर बस्ती के लोगों की जमीन है तो वे कागजात लेकर आएं। वे उनके साथ न्याय करेंगे।