Home » जमशेदपुर : बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना 4 सालों से लटका है अधर में, संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर कहा गहरा गया है जलसंकट
जमशेदपुर : बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना 4 सालों से लटका है अधर में, संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर कहा गहरा गया है जलसंकट
जमशेदपुर : बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को आज से चार साल पहले चालू कराया गया था, लेकिन आज कर यह काम अबतक अधर में लटका हुआ है। ऐसे में ईलाके में जलसंकट गहरा गया है। लोग जैसे पहले पानी की समस्या से परेशान थे। आज भी उनकी दीनचर्या पहले जैसी ही है। इसको लेकर संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति की ओर से मंगलवार को जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपकर इस कार्य को शीघ्र पूरा कर लोगों को जलसंकट से राहत दिलाने की मांग की गई है।
पाइल लाइन बिछाने के बाद गड्ढे हो गए हैं जानलेवा
डीसी को ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क के बीचों-बीच गड्ढ़ा कर दिया गया था। आज भी उन गड्ढ़ों को भरने का काम नहीं किया गया है। इन क्षेत्रों मेें दुर्घटनाएं बराबर होती रहती है। कुल मिलाकर गड्ढ़े जानलेवा बन गए हैं।
चरणबद्ध आंदोलन करने की दी चेतावनी
समिति के अध्यक्ष कृष्णाचंद्र पात्रो और संरक्षक सुबोध झा ने बताया कि क्षेत्र में जलसंकट गहरा गया है। अगर इसका समय रहते समाधान नहीं किया जाता है तो आगे चलकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का काम किया जाएगा। इस काम के लिए पहले भी कई बार आंदोलन किया जा चुका है।