Home » जमशेदपुर : परसूडीह के खासमहल में जिला प्रशासन की ओर से जमीन कब्जामुक्त करने के बाद लोगों ने फिर से किया अतिक्रमण, कार से आ रहे हैं लोग जमीन कब्जाने
जमशेदपुर : परसूडीह के खासमहल में जिला प्रशासन की ओर से जमीन कब्जामुक्त करने के बाद लोगों ने फिर से किया अतिक्रमण, कार से आ रहे हैं लोग जमीन कब्जाने
जमशेदपुर : परसूडीह थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर ही सोमवार को खासमहल की करीब 100 एकड़ जमीन को कुछ लोगों ने कब्जा लिया था। दूसरे दिन मंगलवार को इसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इसके विरोध में लोगों ने थाने का घेराव किया और जोरदार हंगामा किया। घंटों थाने का घेराव करने के बाद वे लोग फिर से उसी स्थान पर चले गए जहां पर खासमहल की जमीन को कब्जाया था।
दो जेसीबी और पानी छिड़काव करने वाली गाड़ी ने चलाया था अभियान
खासमहल की जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से दो जेसीबी और पानी छिड़काव करने वाली गाड़ी की व्यवस्था की गई थी। करीब 250 लोगों ने जमीन का घेराव किया था। सभी लोग बास, बल्ली और प्लास्टिक तानकर अपना आशियाना बनाने की सोच रहे थे।
कार से आए थे लोग जमीन कब्जाने
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खासमहल लीज की जमीन को कब्जाने के लिए लोग अपनी कार से आए हुए थे। सभी ने आपस में जमीन को बांट लिया। दो दिनों से यहां पर लोग भी रह रहे थे। वहीं पर वे खाना भी पका रहे थे।
कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे थे थाने
लोगों का आशियाना तोड़ दिए जाने के बाद सभी लोग कुल्हाड़ी व अन्य पारंपारिक हथियार लेकर परसूडीह थाने पर पहुंचे थे और हंगामा किया। थाना को करीब 3 घंटे तक लोगों ने घेर रखा था। इसके बाद वे फिर उसी जगह पर चले गए जहां पर जमीन को कब्जाया था।
मजिस्ट्रेट की हुई थी तैनाती
खासमहल से कब्जा हटाओ अभियान को सफल बनाने के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में सविता महतो पहुंची हुई थी। इसके अलवा मौके पर एसडीओ नीतीश कुमार, डीएसपी, बीडीओ, सीओ, परसूडीह, सुंदरनगर, बागबेड़ा और बर्मामाइंस के थानेदार मौजूद थे।