जमशेदपुर : कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा के क्रम में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य कर्मचारी तथा जितने भी फ्रंट लाइन वर्कर जिन्होने वैक्सीन अब तक नहीं लिया है, वैक्सीन लेना सुनिश्चित करेंगे । जिला में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चल रहे विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों का अघ्तन स्थिति को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिले में टीकाकरण, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, यक्ष्मा, कुष्ठ, मलेरिया, मच्छर-दानी वितरण की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग में जिनका वैक्सीनेशन अबतक नहीं हुआ है उनको वैक्सीन लेने का निर्देश दिया गया।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. एके लाल, एसीएमओ डॉ. साहिर पाल, जिला आरसीएचओ डॉ. बीएन ऊषा, जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ. मीना कलुण्डिया, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो, डब्लूएचओ प्रतिनिधि डॉ. सुमन कंडुलना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय कुमार, जिला डाटा प्रबंधक दिलीप कुमार, शहरी प्लानिंग प्रबंधक मनीष कुमार, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल उपस्थित थे।