सरायकेला-खरसावां : जिले के कुकङु प्रखंड के तिरूलडीह थाना क्षेत्र का काङकीडीह गांव मे नहाने गई वृद्धा की बिजली तार की चपेट मे आने से मौके पर मौत हो गई । गांव के बगल के सुवर्णरेखा नदी पर नहाने गई 92 बर्षीय मोहनी नापीतानी की बिजली तार के चपेट मे आने से मौत हो गई । वह मंगलवार की करीब 10 बजे अन्य दिनों की तरह नहाने गई थी । वह नदी से कुछ दूरी पर एक खेत के पास मृत अवस्था मे गिरी हुई थी । देर से सूचना मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक वह दम तोड़ चुकी थी । हांलाकि सूचना पाकर घटनास्थल पर तिरूलडीह पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया । वैसे मृतका को खटीया मे ढोकर नदी के पास से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । एएसआई अशोक मींज ने बताया की महिला नदी गई थी और वहीं खेतों मे सिंचाई के लिए पंप चलाने के बाद बिजली तार वहीं पर गिरा हुआ था।