चाईबासा : डांगुवापोसी में अगले माह 6 अप्रैल को माता शीतला की पूजा धूम-धाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर कमेटी के लोगों ने बुधवार को मंदिर प्रांगण में एक बैठक करके आपस में विचार-विमर्श किया। सदस्य महेश कुमार मंडल की अध्यक्षता मे हुई बैठक में मौके पर नई कमेटी का भी गठन किया गया।
ये है नई कमेटी
सचिव के पद पर अजीत कुम्हार का चयन किया गया। इसी तरह से सह सचिव उत्तम कुमार रक्षित को बनाया गया। अशोक राव को कोषाध्यक्ष और सह कोषाध्यक्ष संदीप देन को ब नाया गया। समिति के सदस्यों में महेश मंडल, सुभाष मजूमदार , शशि कुमार गोप, सुबोध, कार्तिक, अशोक पाल, नोबेल, रूपम, मुकेश , प्रसनजीत पाल, भरत गोप , बालाजी नायक, दिलीप कुमार, मुकेश सिंह, गोपीनाथ गोप, नीलू, अनूप आदि को शामिल किया गया।