जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के सफाई कर्मी बकाया वेतन के भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर एक बार फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। गुरुवार सुबह से ही सभी कर्मचारी अस्पताल परिसर में एकजुट हो गए और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। आंदोलनरत सफाई कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें बकाया वेतन का भुगतान आश्वासन के बाद भी नहीं किया गया। इसके साथ ही न तो इन्हें वार्षिक बोनस मिला और न ही बीडीए की राशि का ही दिया गया। इस संबंध में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जयंत चौबे ने बताया कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में पुणे कई बार आश्वासन मिला परंतु उनकी मांगे पूरी नहीं हुई एक बार फिर वे लोग आंदोलन करने को बाध्य हो गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रबंधन और संवेदक जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं करती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। बता दें कि सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अस्पताल के कई हिस्सों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे अस्पताल में आने वाले मरीज काफी परेशान है।