जमशेदपुर : गोविंदपुर रेलवे फाटक के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम में गुरुवार की शाम 5 बजे अचानक आग लग गई। आग देखते-देखते विकराल रूप ले लिया और सबकुछ जलकर राख हो गया। एटीएम में रखे लाखों रुपये भी जलकर राख हो गए हैं।
घटना के बाद लोग बने रहे तमाशबीन
एटीएम में आग कैसे लगी है। यह जांच का विषय है, लेकिन जो लोग मौके पर पहुंचे हुए थे वे सिर्फ तमाशबीन ही बने हुए थे। सूचना पाकर गोविंदपुर की पुलिस विलंब से पहुंची।
धुंए से लोगों को मिली थी घटना की जानकारी
एटीएम में आग लगने की घटना के समय आकाश में धुंआ उठ रहा था। इस कारण से स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली थी। इसके बाद वहां पर लोग बड़ी संख्या में जुट गए। घटना के बाद किसी तरह से बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है।