जमशेदपुर : अपराधी अखिलेश सिंह गिरोह का मुख्य सदस्य हरीश सिंह के वेश बदलकर न्यायालय में प्रवेश करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस मामले में सीतारामडेरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल के बयान पर सीतारामडेरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें हरीश सिंह और उसके 10-12 अज्ञात सहयोगियों को आरोपी बनाया गया है। सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल के अनुसार सीतारामडेरा गैंगवार मामले में फरार चल रहा हरीश सिंह 5 मार्च को एक मामले में गवाही देने के लिए वकील के वेश में न्यायालय में पहुंचा था। इस मामले में पुलिस ने कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जमशेदपुर कोर्ट परिसर में 30 नवंबर 2016 को बागबेड़ा निवासी झामुमो नेता सह ट्रांसपोर्टर उपेंद्र सिंह हत्याकांड में आरोपी हरीश सिंह कोर्ट में धारा 313 के तहत बयान दर्ज करवाने पहुंचा था। सीतारामडेरा में 30 अप्रैल 2020 को हुए गैंगवार के बाद फरार हरीश सिंह वेश बदलकर कोर्ट पहुंचा। लगभग 10 मिनट तक कोर्ट में रुकने के बाद वह वापस लौट गया। हरीश सिंह गवाही वाले दिन अपने सहयोगियों के साथ भुइयांडीह बल्ले कांप्लेक्स के पास पहुंचा। काले रंग के स्कार्पियो हथियार से लैस उसके दो-तीन साथी भी थे, जो उसकी सुरक्षा में तैनात थे। बल्ले कांप्लेक्स के पास से हरीश सिंह वकील के वेश में स्कूटी से कोर्ट पहुंच गया और अपने कोर्ट के पिछले दरवाजे से पहुंचकर हाजिरी लगा ली। उसके लौटने के बाद कोर्ट परिसर में गहमागहमी शुरू हो गई।