Home » जमशेदपुर : सिदगोड़ा विजय नगर में घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले मां-बेटे को पकड़ा, पुलिस के सुपुर्द किया, चोरी की एक मोबाइल फोन और खाली पर्स बरामद
जमशेदपुर : सिदगोड़ा विजय नगर में घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले मां-बेटे को पकड़ा, पुलिस के सुपुर्द किया, चोरी की एक मोबाइल फोन और खाली पर्स बरामद
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के गोलमुरी आकाशदीप प्लाजा के ठीक पीछे विजय नगर बी ब्लॉक एक घर में घुसकर मोबाइल की चोरी करने का आरोप मां और बेटे को स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी फुजेट के माध्यम से पकड़ लिया और पुलिस को सौैंप दिया। उसके पास से पुलिस ने एक खाली पर्स और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
पांच मार्च को हुई थी चोरी की घटना
सिदगोड़ा विजय नगर बी ब्लॉक के रहने वाले नरेश मंडल ने बताया कि दोपहर के समय परिवार के सभी लोग घर के भीतर ही थे। इस बीच ही एक बीच ही मोबाइल, पर्स, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड आदि की चोरी पांच मार्च को हो गई थी। जब मोबाइल की जरूरत पड़ी तब वह गायब था।
बगल में ही लगा था सीसीटीवी कैमरा
घर केठीक बगल में ही सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। कैमरा में जांच करने के बाद पता चला कि तीन लोग घर में घुसे थे और थोड़ी देर के बाद बाहर निकल गए थे। सीसीटीवी के माध्यम से ही स्थानीय लोगों ने मां और बेटे को शुक्रवार की दोपहर को पकड़ लिया।
नहीं मिली नरेश की मोबाइल नरेश ने बताया कि मोबाइल को अपनी पत्नी आलोकानी मंडल को दिया था। बेटा अशोक मंडल का आधार कार्ड, पैन कार्ड और और पर्स की चोरी हो गई थी। पर्स में नकद 200 रुपये थे। नरेश ने बताया कि उनका मोबाइल आरोपी के पास से नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोबाइल दिलाने के नाम पर लेकर गया बर्मामाइंस
मोबाइल चोर एक नाबालिग जब पकड़ा गया, तब उसने बताया कि चोरी की मोबाइल को बर्मामाइंस में एक व्यक्ति को बेच दिया है। इसके बाद वहां के लोग उसे बर्मामाइंस लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उसने बताया कि मोबाइल उसकी मां जंबू के पास है। इसके बाद उसकी मां के पास से एक दूसरी मोबाइल पुुलिस ने बरामद किया।