Home » जमशेदपुर : परसूडीह के कीताडीह में वनरक्षी की आत्महत्या करने के मामले में मंगेतर संदीप प्रसाद पर मामला दर्ज, पलामू हुसैनाबाद का रहने वाला है आरोपी
जमशेदपुर : परसूडीह के कीताडीह में वनरक्षी की आत्महत्या करने के मामले में मंगेतर संदीप प्रसाद पर मामला दर्ज, पलामू हुसैनाबाद का रहने वाला है आरोपी
जमशेदपुर : परसूडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाली वनरक्षी अनुराधा कुमारी ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामलेमें परसूडीह पुलिस ने मृतका के पिता सतीश कुमार प्रसाद के बयान पर आरोपी मंगेतर संदीप प्रसाद के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का एक मामला दर्ज किया है।
दो घंटे तक कमरे से नहीं निकली थी बाहर
अनुराधा कुमारी के परिवार के लोगों का कहना है कि वह अपने कमरे से दिन के 2 बजे से लेकर 4 बजे तक बाहर नहीं निकली थी। इसके बाद परिवार के लोग जब कमरे में गए, तब देखा कि वह फंदे पर लटकी हुई है। इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी गई। फिर पुलिस मौके पर पहुंची।
अंतिम बार मंगेतर से की थी बात
वन विभाग में वनरक्षी के पद पर कार्यरत अनुराधा ने अंतिम बार अपने मंगेतर संदीप से ही बात की थी। उसके बाद ही उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि संदीप उसके साथ फोन पर ठीक से बात नहीं करता था। वह अनुराधा को मानसिक रूप से परेशान किया करता था। उसके कारण ही उसने आत्महत्या की है। अनुराधा की शादी की बात भी चल रही थी।