जमशेदपुर : रेल आईजी शैलेंद्र सिन्हा शुक्रवार को टाटानगर के रेल एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने रेल जिले के फाइलों को देखा और एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने लंबित मामले का समय पर निष्पादन करने के लिए भी कहा। इस बीच उन्होंने कुछ आईओ को बुलाकर भी केस की ताजा हालात की भी जानकारी ली।
बंगाल चुनाव को लेकर खास नजर
बंगाल में होने वाली आसन्न चुनाव को देखते हुए भी आईजी शैलेंद्र सिन्हा जमशेदपुर पहुंचे हुए थे। इस बीच उन्होंने रेल एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें ट्रेनों पर खास नजर रखने और चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। ट्रेनों से चुनाव के नाम पर कहीं रुपये, शराब और अपराधी को नहीं जा रहे हैं। इसके लिए सभी को सावधान किया।
नक्सल क्षेत्र के थानों में चौकसी बरतने का निर्देश
चुनाव के मद्देनजर आईजी ने नक्सल क्षेत्र के थानेदारों और पुलिस वालों को विशेष रूप से चौकस रहने के लिए कहा है। हर हाल में रेल पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा। एक सवाल के जवाब में आईजी ने कहा कि रांची से लापता हुई तीन युवतियां और एक नाबालिक युवक की बरामदी के लिए टीम गठित की गई है।