Home » जमशेदपुर : मुसाबनी में नौकरी दिलाने के नाम पर कागजात लेकर गरीब किसान के नाम एस इंटरप्राइजेज कंपनी बनाकर 94 लाख की जीएसटी चोरी में फसाया, जांच में घर पहुंची पुलिस रह गई आश्र्यचकित
जमशेदपुर : मुसाबनी में नौकरी दिलाने के नाम पर कागजात लेकर गरीब किसान के नाम एस इंटरप्राइजेज कंपनी बनाकर 94 लाख की जीएसटी चोरी में फसाया, जांच में घर पहुंची पुलिस रह गई आश्र्यचकित
जमशेदपुर : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के लोगों ने अब अपना नया तरीका अपना लिया है। इसके लिए गांव के किसान और भोले-भाले लोगों का सहारा लेकर मोटी कमाई कर रहे हैं। कुछ इसी तरह का एक मामला मुसाबनी के राय पहाड़ी का गरीब किसान मोहन हांसदा के साथ हुआ है। उसपर जीएसटी का 94 लाख रुपये बकाया होने का एक मामला थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस जब आरोपी की जांच में उसके आवास पर पहुंची तब उसका मकान और दीनचर्या को देखकर आश्चर्यचकित रह गई।
एक इंटरप्राइजेज कंपनी बनाकर 4.83 करोड़ का स्टील बेचने का आरोप
मोहन हांसदा पर एस इंटरप्राइजेज कंपनी बनाने और इ बिल के माध्यम से सुभद्रा स्टील को 4.83 करोड़ रुपये की स्टील बेचने का आरोप लगाया गया है। इसी मामले में उसपर 94 लाख रुपये जीएसटी का बकाया होने पर मामला दर्ज कराया गया है।
गालुडीह का बबलु हेंब्रम ने दिया था नौकरी का झांसा
गालुडीह के देवली गांव का रहने वाला बबलु हेंब्रम मोहन हांसदा और लादुम के पास यह कहते हुए आया था कि वह उसे 10 हजार रुपये की नौकरी लगवा देगा। इसके लिए उसने आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, बैंक का पासबुक, बिजली बिल आदि का कागजात लेकर गया था। उसने यह भी कहा था कि 10 हजार रुपये की नौकरी नहीं करने पर खाते में 3000 रुपये प्रत्येक माह आएगा।