Home » चाईबासा : गुदड़ी में बकरी चोरी पर जुर्माना लगाने पर अपने तीन साथियों के साथ मां-बेटे की हत्या कर शव जलाकर पहाड़ी पर फेक दिया, चार दिनों बाद हुआ मामले का खुलासा
चाईबासा : गुदड़ी में बकरी चोरी पर जुर्माना लगाने पर अपने तीन साथियों के साथ मां-बेटे की हत्या कर शव जलाकर पहाड़ी पर फेक दिया, चार दिनों बाद हुआ मामले का खुलासा
चाईबासा : चाईबासा गुदड़ी थाना क्षेत्र के रोवाउली गांव की रहने वाली बुधनी भेंगरा और उसका 16 साल का बेटा दौड़ेया भेंगरा की हत्या पड़ोस का ही बराय बरजो ने इस कारण से कर दी क्योंकि बकरी चोरी के मामले मे ंग्रामसभा में आरोपियों पर जुर्माना लगाया गया था। इसका बदला पड़ोसी बराय बरजो ने हत्या कर लिया। मामले का पटाक्षेप तब हो गया, तब पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इस बीच ही पुलिस ने गांव की तलहट्टी पर दो शवों को क्षत-विक्षत हालत मे देखा।
मृतका के साथ पहले था जमीन विवाद
मामले में पुलिस का कहना है कि मृतका के साथारोपी बराय बरजो का पहले से ही जमीन का विवाद चल रहा था। आरोपी ने मृतका की काले रंग की बकरी की चोरी कर ली थी। इसका भांडाफोड़ होने पर बुधनी ने ग्रामसभा बुलाई थी। ग्रामसभा में आरोपी पर 15 हजार का जुर्माना और एक बकरी देने का आदेश दिया गया था। उसने जुर्माना तो नहीं दिया था, लेकिन अपने तीन साथी सुखराम बरजो, कांडेय हेंब्रम और सुखराम चंपिया के साथ हत्या करने की योजना बनाई थी।
इनकी बनी थी टीम
छापेमारी के लिए इंसपेक्टर शंकर प्रसाद, एसआई नीरज कुमार गुप्ता, अविनाश कुमार, एएसआई बुधराम देवगम, सोमाय टुडू के अलावा सैट 2 और सशस्त्र बल लोढ़ाई ओपी की शामिल थी।