जमशेदपुर : शहर में मौसम का मिजाज शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी बिगड़ा रहा। सुबह आठ बजे तो ऐसा लगा जैसे अंधेरा छा गया है। उसके बाद आंधी आई और झमाझम बारिश हुई। बारिश से लोग लोग उफ्फ कर रहे हैं। बारिश किसी को भी रास नहीं आ रही है, लेकिन मौसम विभाग ने एक सप्ताह पहले से ही इसकी घोषणा कर दी थी।
बारिश से जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
बारिश के कारण शनिवार को शहर का आवागमन अस्त व्यस्त रहा। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भींगकर स्कूल जाते हुए देखा गया। काम-काजी लोग ही घरों से निकले। बाकी लोग कमरे में ही बारिश का लुफ्त उठा रहे थे।
बारिश ने कच्ची सड़क की हालत बिगाड़ी
बारिश ने कच्ची सड़कों की हालत बिगाड़ दी है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तो भारी परेशानी हो रही है। जिस क्षेत्र में सड़कें टूट गई है वहां पर बारिश के कारण आवागमन करना ही दूभर हो गया है। गांव में रहने वाले लोगों की न तो जनप्रतिनिधि सुनते हैं और न जिला प्रशासन ही सुधि लेता है।