चाईबासा : झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से नया फरमान जारी किया गया है। फरमान में कहा गया है कि अगर बिजली का बिल समय पर नहीं जमा किया जाता है तो उनके बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इस फरमान पर पहल करने का काम भी चक्रधरपुर बिजली विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है। चक्रधरपुर बिजली विभाग के कनीय विद्युत् अभियंता कुणाल प्रजापति ने बताया शहरी क्षेत्र में जिनका बिजली बिल पांच हजार से जायदा बकाया है और ग्रामीण क्षेत्र में जिन उपभोक्ताओं का बिल ढाई हजार से ज्यादा बकाया है उनका बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है । चक्रधरपुर प्रमंडल के तमाम बिजली उपभोक्ताओं का डाटा निकालकर ऐसे बकायदारों का लिस्ट जारी कर तेजी से बिजली कनेक्शन काटने व उनसे बिजली बिल की रकम वसूलने का काम किया जा रहा है । विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से मार्च का महिना पूरा होने के पहले ही बिजली बिल जमा करने की अपील की है । विभाग के मुताबिक उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में आसानी हो इसके लिए जगह-जगह कैम्प भी लगाया जा रहा है । वित्तीय वर्ष की समाप्ति में राजस्व उगाही में वृद्धि को लेकर बिजली बिल वसूला जा रहा है ।