चाईबासा : चाईबासा के टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी में 4 मार्च को बम लगाकर तीन जवानों को उड़ाने के मामले में चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चाईबासा पुलिस ने महाराज प्रमाणिक दस्ते का 10 उग्रवादी सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा प्रेसवार्ता आयोजित करके कोल्हान डीआइजी राजीव रंजन और एसपी अजय लिंडा ने किया। डीआइजी ने कहा कि घटना को माओवादियों की बी टीम ने अंजाम दिया था।
इनकी हुई है गिरफ्तारी
टोकलो लांजी का रहने वाला रामराई हांसदा, जोम्बरो टोला जांबिरा का रहने वाला नेल्सन कंडीर, हतनाबेड़ा विल्कन सामड, सीताराम सामड, टोयबो झरझरा का रहने वाला रोशन बोदरा उर्फ चोंडे बोदरा, हरजोरा का रहने वाला सोरटो माहली, लांजी का रहने वाला सोमनाथ भुमिज, चितलिप का रहने वाला अशोक कुमार महतो, तमाड़ डुंगीरडीह का रहने वाला मंगल मुंडा और महादेव सिंह मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ये थे टीम में शामिल
छापेमारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, इंसपेक्टर चंद्रशेखर प्रसाद, प्रवीण कुमार, सोवुवा थानेदार सोहनलाल, टोक लो थानेदार विल्सन गुड़िया. सीआरपीएफ 60 बटालियन और सीआरपीएफ 197 बटालियन की सशस्त्र बल शामिल थे।
डीआईजी ने आम ग्रामीणों से अपील की है की वे माओवादियों के झांसे में ना आयें और ना ही उनका ऐसे कांडों में सहयोग करें । पुलिस लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है । अभियान और तेज कर दिया गया है । जो भी नक्सली सक्रीय हैं और बचे हुए हैं उन सभी को गिरफ्तार किया जायेगा । -राजीव रंजन, डीआइजी, कोेल्हान