Home » जमशेदपुर : मानगो के गुलाब बाग फेज 2 में नकली नोट छापने वाली मशीन के साथ आफताब आलम गिरफ्तार, कंप्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य सामानों को पुलिस ने किया जब्त
जमशेदपुर : मानगो के गुलाब बाग फेज 2 में नकली नोट छापने वाली मशीन के साथ आफताब आलम गिरफ्तार, कंप्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य सामानों को पुलिस ने किया जब्त
जमशेदपुर : शहर के मानगो थाना क्षेत्र के गुलाब बाग फेज 2, रोड नंबर 2 में नकली नोट छापकर बाजार मे ंचलाने के मामले की जानकारी एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन को मिलने पर पुलिस टीम का गठन करके शनिवार को आरोपी के घर पर छापेमारी करके नकली नोट के साथ नोट छापने वाली मशीन को भी बरामद किया गया है। इसका खुलासा एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन और मानगो थानेदार विनय कुमार सिंह ने मानगो थाने में प्रेसवार्ता आयोजित करके किया।
बाजार में नकली नोट चलने पर की गई थी जांच
एसएसपी ने बताया कि बाजार में नकली नोट चलने की सूचना उन्हें पहले से ही मिल गई थी। इसके बाद उन्होंने इसकी जांच कराई थी। इसके बाद मानगो थानेदार के नेतृत्व में टीम ब नाकर गुलाब बाग फेज 2 के रहने वाले अहमद रजा के किराएदार आफताब आलम के घर पर छापेमारी की गई।
50 रुपये का फल खरीदकर 500 का नकली नोट दिया
एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने शनिवार की शाम को मानगो ईलाके में 50 रुपये का फल एक जगह से खरीदी थी। उसके बाद उसने 500 रुपये का नोट दुकानदार को दिया था। नोट देखने के बाद दुकानदार से उसकी कहा-सुनी होने लगी थी। तब वहां से ही एक जवान गुजर रहा था। जवान ने उस नोट को ले लिया और आरोपी को भी पकड़ लिया था। इसके बाद टीम का गठन किया गया था।
नकली पासपोर्ट भी बनाता था आफताब
एसएसपी का कहना है कि आरोपी आफताब आलम नकली पासपोर्ट, मैरेज सर्टिफिकेट के अलावा अन्य सर्टि्िरफकेट भी बनाता था। इस धंधे में उसका कोई गैंग नहीं है। वह अकेला ही कारोबार को कर रहा था।
ये सामान हुआ बरामद
कंप्यूटर, प्रिंटर, के अलावा 500 रुपये का 40 पीस नकली नोट, 100 रुपये का 10 नोट, 500 रुपये का नकली नोट का 72 पीस पेपर, 50 रुपये एक पेपर सीट, कलर, मॉनीटर, की बोर्ड माऊस आदि बरामद किया है।