सरायकेला-खरसावां : जिले के कपाली स्थित तमोलिया में जन चेतना समिति के द्वारा नौवां रक्तदान शिविर आयोजित की गई। शिविर में कुल 56 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा, पटमदा बीडीओ शंकराचार्य सामड एवं बोड़ाम बीडीओ राकेश गोप ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर एसडीओ ने अपने जीवन मे अबतक एक सौ बार रक्तदान करने वाले तमोलिया के गिरीश चंद्र बेहरा को शॉल ओढ़ाकर समान्नित किया। शिविर मे रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इस मौके पर एसडीओ रंजीत लोहरा ने कहा कि रक्तदान कर हम जहाँ अपने शरीर को कई बीमारियों से मुक्त रख सकते है वहीं रक्तदान कर दूसरे लोगों के जीवन को बचा भी सकते है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने रक्तदान के प्रति लोगों के जागरूक करने तथा रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए जन चेतना समिति के कार्यो की तारीफ की। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष एसएन पाठक,सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव,संयोजक अजय कुमार,नवीन सिंह,सी मधुसूदन राव,रासबिहारी मंडल,सुधीर शर्मा,संतोष शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।