Home » सरायकेला-खरसावां : रामकृष्णा फोर्जिंन लिमिटेड में बिजली का करंट लगने से झुलसे मजदूर की ईलाज के क्रम में टीएमएच में हो गई मौत, चौका मुदीडीह का रहने वाला था मृतक, मुआवजे की मांग पर गोलबंद होने लगे हैं ग्रामीण
सरायकेला-खरसावां : रामकृष्णा फोर्जिंन लिमिटेड में बिजली का करंट लगने से झुलसे मजदूर की ईलाज के क्रम में टीएमएच में हो गई मौत, चौका मुदीडीह का रहने वाला था मृतक, मुआवजे की मांग पर गोलबंद होने लगे हैं ग्रामीण
सरायकेला-खरसावां : कोलाबीरा के पास की रामकृष्णा फोर्जिंन लिमिटेड में ड्यूटी करने के दौरान रविवार की दोपहर एक मजदूर बिजली तार की चपेट में आकर झुलस गया। घटना के बाद उसे कंपनी के लोगों ने ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था, लेकिन उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद गांव के लोग मुआवजे की मांग को लेकर गोलबंद होने लगे हैं।
चौका मुदीडीह का रहने वाला था मृतक
मृतक मजदूर का नाम विनोद हांसदा था और उसके पिता का नाम स्व. विक्रम हांसदा था। टीएमएच से मिली जानकारी के अनुसार विनोद को कंपनी के लोगों ने रविवार को दिन के 1.42 बजे ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था। टीएमएच पहुंचने के थोड़ी देर के बाद ही उसकी मौत हो गई थी। उसका पूरा शरीर ही काला पड़ गया था।
मुआवजे की मांग पर गोलबंदी
मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के गांव के लोग गोलबंद होने लगे हैं। इसको लेकर लोगों ने रविवार को बैठक भी की है। घटना के बारे में कंपनी का भी पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन कंपनी के लोगों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।