चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के सोनुवा के शालू-नीलू स्कूल में सैकड़ों कड़े की संख्या में अभिभावक पहुंचे और जोरदार हंगामा किया। अभिभावक स्कूल प्रबंधन द्वारा जारी उस तुगलकी फरमान का विरोध कर रहे थे, जिसमें बच्चों व अभिभावकों द्वारा लॉक डाउन पीरियड के एक साल का स्कूल ट्यूशन फीस जमा नहीं करने पर परीक्षा देने से वंचित करने की आदेश सुनाया था। अभिभावकों के मुताबिक स्कूल द्वारा बच्चों को सही तरह से ऑनलाइन की पढ़ाई नहीं हुई है। बच्चे पढ़ाई से वंचित रह गए हैं। अब स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों का परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है। जिसको लेकर बच्चों व अभिभावकों को लॉक डाउन पीरियड के
शैक्षणिक वर्ष 2020-21 का एक साल का स्कूल का ट्यूशन फीस जमा करने का निर्देश दिया है। स्कूल ट्यूशन फीस जमा करने को लेकर अभिभावकों के उपर दवाब बनाया जा रहा है। जिसको लेकर अभिभावक काफी नाराज थे। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के फैसले को गलत करार देते हुए स्कूल प्रबंधन के फैसले का विरोध किया। इस दौरान करीब दो घंटे तक हंगामा होता रहा।