जमशेदपुर : जिले के डीसी सूरज कुमार ने सोमवार को जन्मृ-मृत्यु से संबंधित निबंधन के लिए एक जागरूकता रथ को डीसी कार्यालय परिसर से रवाना किया। जागरूकता अभियान का उद्देश्य जन्म-मृत्यु के निबंधन को अनिवार्य रुप से दर्ज करवाने व सरकार द्वारा चल रही संबंधित योजनाओं पर लोगों को जागरूक करना है । ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव के द्वारा 21 दिनों के भीतर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र हासिल कर लें व शहरी क्षेत्र में विशेष पदाधिकारी/ कार्यपालक पदाधिकारी से 21 दिनों प्राप्त कर सकते हैं। 21 दिनों के बाद विलंब शुल्क व शपथ पत्र देकर ही जन्म-मृत्यु पंजीकरण प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हैं। पूर्वी सिंहभूम में एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र का जन्म मृत्यु पंजीकरण स्वत: स्वास्थ्य केंद्रों में करा सकते हैं।