जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत मिल एंड गोडाउन एरिया स्थित एक कार सर्विस सेंटर में सोमवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे क्षेत्र मे अफरातफरी मच गई। जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। स्थानीय कुछ लोगों ने आगजनी की सूचना अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन विभाग की पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। सभी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु आज इतनी फैल चुकी थी कि बाद मेंं और तीन दमकलों को मौके पर बुलाया गया। बताया जा रहा है कि जहां घटना हुई वहां से थोड़ी दूर पर भारत पेट्रोलियम का तेल डिपो भी है। इसे लेकर अग्निशमन विभाग ने तत्परता दिखाई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में सर्विस सेंटर में मौजूद सात से आठ कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई है, जबकि इससे सटा एक प्लाई गोदाम भी आग के जद में आ गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अगलगी में काफी नुकसान हुआ है। इधर, मौके पर पहुंचे बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि उक्त सर्विस सेंटर कार की है। कोलकाता में क्षतिग्रस्त हुई कारें यहां रिपेयरिंग के लिए आई हुई थी। हालांकि आग कैसे लगी इस संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है।