Home » जमशेदपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन का दूसरे दिन भी जारी रहा हड़ताल, हजारों चेक क्लियरेंस के लिए फंसे रहे, अंतिम दिन भी सरकार ने नहीं ली सुधि
जमशेदपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन का दूसरे दिन भी जारी रहा हड़ताल, हजारों चेक क्लियरेंस के लिए फंसे रहे, अंतिम दिन भी सरकार ने नहीं ली सुधि
जमशेदपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले बैंकों का हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। हड़ताल से करीब 4 हजार करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन प्रभावित रहा। हजारों चेक क्लियरेंस के लिए फसे रहे। सबसे खास बात यह रही कि दूसरे दिन भी सरकार की ओर से किसी तरह की सुधि नहीं ली गई। हड़ताली बैंककर्मी और अधिकारियों का कहना है कि अगर हालात में सुधार नहीं आता है तो वे आगे चलकर और जोरदार आंदोलन कर सकते हैं।
यूनियन ग्राहकों का भला चाहती है: वैदेही
पंजाब नेश्नल बैंक बिष्टूपुर की मैनेजर वैदेही सूर्य नारायण का कहना है कि यूनियन ग्राहकों का भला चाहती है, लेकिन सरकार ऐसा नहीं चाहती है। सरकार जिद पर है कि बैंकों का निजीकरण होगा।
दो दिनों से एटीएम भी है बंद
झारखंड प्रदेश बैंक इम्पलाई एसोसिएशन के डिप्टी जेनरल सेक्रेटरी हीरा अरकने का कहना है कि एटीएम में पैसा खत्म होने के बाद सोमवार से ही शहर के सभी एटीएम बंद पड़े हुए हैं। 350 शाखाओं में ताला लटका हुआ है। एसोसिएशन बैंक के ग्राहकों के साथ खड़ा है। वे बैंक बचाओ-देश बचाओ का नारा दे रहे हैं।
आदित्यपुर में खुली यश बैंक को कराया बंद
यूनियन के संयोजक आरके रजक ने बताया कि सूचना मिली थी कि आदित्यपुर में यश बैंक की शाखा खुली है और उसमें काम हो रहा है। इसके बाद प्रतिनिधि विनोद झा वहां पर पहुंचे और बैंक को बंद करवाने का काम किया।
कांग्रेस प्रवक्ता को सौंपा ज्ञापन
यूनियन के संयोजक ने कहा कि हड़ताल के दूरसे दिन कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार आंदोलन के समर्थन में पहुंचे हुए थे। उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। आश्वासन मिला है कि वे मांगों को वित्त मंत्री तक पहुंचाने का काम करेंगे।