Home » जमशेदपुर : उलीडीह थानेदार ने कहा बमकांड से बचना है तो 50 हजार रुपये दो नहीं तो एनकाउंटर कर देंगे, थाने में की गई मारपीट, भुक्तभोगी ने की एसएसपी से शिकायत
जमशेदपुर : उलीडीह थानेदार ने कहा बमकांड से बचना है तो 50 हजार रुपये दो नहीं तो एनकाउंटर कर देंगे, थाने में की गई मारपीट, भुक्तभोगी ने की एसएसपी से शिकायत
जमशेदपुर : दिसंबर 2020 में उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती उपर टोला मे ंहुई बमकांड में दो लोगों की मौत के मामले में बस्ती का ही शिवा कर्मकार से उलीडीह के थानेदार 50 हजार रुपये की मांग की है। रुपये नहीं देने पर उसे इस केस में फसा देने की धमकी दी गई है। रुपये नहीं देने पर उसके साथ थाने में मारपीट भी की गई। इसकी शिकायत लेकर शिवा कर्मकार परिवार के लोगों के साथ मंगलवार को एसएसपी से मिला और ज्ञापन सौंपा।
साहेब दोषी हैं तो जेल भेज दीजिए
परिवार के लोगों ने मामले में एसएसपी को सौंपा ज्ञापन में कहा है कि साहेब अगर शिवा दोषी है तो उसे जेल भेज दीजिए। वह 50 ह जार रुपये देने में सक्षम नहीं है।
पांच दिनों तक थाना हाजत में रखकर की गई मारपीट
शिवा ने बताया कि घटना के बाद उसे थाने पर बुलाया गया था। उसे थाने में पांच दिनोें तक रखा गया था और हाजत में बंद करके मारपीट की गई थी। इसकी शिकायत उसने 20 फरवरी को सिटी एसपी से भी की थी।
14 मार्च को थाने में फिर की गई मारपीट
शिवा का कहना है कि 14 मार्च की रात के 11 बजे उलीडीह थाने में उसके साथ थानेदार ने फिर से मारपीट की। इसके पहले थानेदार ने उससे कहा कि सिटी एसपी से शिकायत करते हो। इस बीच उसकी मोबाईल को भी पटककर तोड़ दिया गया।
मेरे उपर जो आरोप लगाया गया है वह बिल्कुल बेबुनियाद है। मैंनें तो अभी नया-नया प्रभार संभाला है। हाल में उसे पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया था। मैंने 50 हजार की रंगदारी नहीं मांगी है। -मेघनाथ मंडल, थानेदार, उलीडीह।