चाईबासा : चाईबासा पुलिस ने गुदड़ी थाना क्षेत्र में छापेमारी करके पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य पतरस चंपिया को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक वायरलेस सेट, वायलेस का चार्जर, संगठन का लेटर पैड के अलावा चंदा मांगने का रसीद भी बरामद किया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सुसंगत धारा मेंं कांड दर्ज करके आरोपी को आज न्यायिक हिरासत में भेजा है।
बुरूकायम गांव का रहने वाला है पतरस चंपिया
पतरस चंपिया के बारे में पुलिस का कहना है कि वह बुरूकायम गांव का रहने वाला है। उसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने ईलाके में सक्रिय है और किसी अनहोनी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इसके बाद पुलिस बल सतर्क हुई और टीम बनाकर छापेमारी की गई।
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में मुख्य रूप से सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक समादेष्टा एबी प्रताप सिंह, गुदड़ी के थाना के एसआई दीनबंधू कुमार, एएसआई सोमाय टुडू, सुनील कुमार मरांडी, संजीत लोहरा आदि शामिल थे।