जमशेदपुर : बालीगुमा के गोकुलनगर ईलाके में जबरन जमीन कब्जाकर मकान बनाने की शिकायत को लेकर गांव के लोग बुधवार को जिले के एसएसपी से मिले और ज्ञापन सौंपा। गांव के लोगों ने जब ऐसा करने से मना किया, तब आरोपी ने किसी की बात नहीं सुनी। इसके बाद लोग एसएसपी को शिकायत करने के लिए पहुंच गए।
गोमा संथाल के नाम पर ही जमीन
जमीन पर अपना दावा करने वाले कार्चिक मांहीं का कहना है कि यह जमीन उनके पितामह गोमा संथाल और उनके भाई लुगूनाथ संथाल के नाम पर है। इस जमीन पर मदन मोहन सोरेन जबरन मकान बना रहे हैं।
जमीन का सालाना कटाते हैं रसीद
कार्तिक का कहना है कि वे अपनी जमीन का सालाना रसीद भी कटवाते हैं। बावजूद उनकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। पूरे मामले में उन्होंने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।