जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के तालाबुरू स्टेशन के रेलवे फाटक पर बुधवार को दिन के 2.10 बजे पर एक बाइक धू-धू कर जल गया। घटना के समय चालक बाइक पर सवार होकर रेलवे फाटक को पार कर रहा था। इस बीच ही बाइक में आग लग गई। आग लगते ही बाइक चलाक बाइक से कूद गया और वहां से फरार हो गया। बाइक चालक का नाम सुशांत चटर्जी है और वह चाईबासा सदर बाजार ईलाके का रहने वाला है।
शार्ट-सर्किट से लगी थी आग
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक में आग शार्ट-सर्किट के कारण लगी है। बाइक सवार बाइक को फाटक के पार कर चुका था। इस बीच ही पूरी बाइक अचानक धू-धू कर जलने लगी। आग की लप्टों को देखकर बाइक सवार डर गया और बाइक से कूदकर भाग गया।
रफ्तार में आ रही ट्रेन को रूकवाया
घटना के समय रफ्तार में एक ट्रेन रेलवे फाटक की तरफ आ रही थी। वहां के रेल कर्मचारी ने किसी तरह से ट्रेन को रूकवाया। ट्रेन अगर नहीं रूकती तब यहां पर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकती है।
रेल कर्मचारियों ने रेलवे लाइन से हटाया बाइक
बाइक जलने के बाद वहां पर ड्यूटी करने वाले रेल कर्मचारियों ने बाइक को रेलवे फाटक से अलग हटा दिया। इसके बाद घटना की जानकारी रेल मंडल के वरीय रेल अधिकारियों को दी गई।