चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर टाटानगर और बंडामुंडा के रेलवे अस्पतालों में निःशुल्क रूप से वैक्सीनेशन का कार्य विगत दो दिनों से जारी है। रेलवे अस्पतालों में भी वेक्सिनेशन का कार्य प्रारंभ होने से रेल क्षेत्र व आसपास में निवास करने वाले लोगों को कोरोनारोधी टीका लेने में काफी सहूलियत हो रही है। शुरुआती दौर में जहाँ लोग वैक्सीन लेने से डर रहे थे वहीँ अब यह डर लोगों में ख़त्म होता नजर आ रहा है। तेजी से कोरोनारोधी टीका लेने वालों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। 40 साल से ऊपर गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग हों या 60 साल से ज्यादा के वृद्ध जन, सभी लोग कोरना टिका लगाने के लिए रेलवे अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके मिश्रा टीकाकरण के प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं। तीनों जगह के रेल
अस्पताल से टीकाकरण की रिपोर्ट ली जा रही है। टिका लेने के लिए अस्पताल पहुँच रहे लोगों का व्यवस्थित तरीके से पहले रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। फिर बारी आने पर उन्हें सुरक्षित तरीके से टीका लगाया जा रहा है। इसके बाद टिका लेने वाले को आधा घंटा अस्पताल में ही ओबजर्वेशन पर रखा जा रहा है. प्रक्रिया में कहीं कोई चुक या टिका लेने वाले को दिक्कत ना हो इसके लिए चक्रधरपुर, बंडामुंडा और टाटानगर के रेलवे अस्पताल में रेलवे की एक-एक मेडिकल टीम को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जिसमें शामिल डॉक्टर, नर्स वार्ड बॉय सहित अन्य चिकित्साकर्मी कोरोना टिका लेने आने वालों का पूरा सहयोग कर रहे हैं। सीएमएस एसके मिश्रा ने चक्रधरपुर के सभी नागरिकों से कोरोना रोधी वैक्सीन लेने की अपील की है. उन्होंने कहा की हालात अब भी सुधरे नहीं हैं, कोरोना का खतरा अब भी मुंह बाहें खड़ी है। इसके लिए जरुरत है की लोग जिन्हें सरकार ने कोरोना टिका लेने के लिए चिन्हित किया है वे स्वेच्छा से आयें और कोरोना रोधी टिका लगवाएं। देश के वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत से कोरोना से बचाव के लिए यह टिका बनवाया है जिसे विदेश को लोग लेने को आतुर हैं। इस वैक्सीन के लग जाने से हम खुद भी स्वस्थ रहेंगे और कोरोना से जंग जितने में हमारी भी अहम् भूमिका रहेगी। सीएमएस ने बताया की सरकार के द्वारा पर्याप्त मात्रा में कोरोना रोधी वैक्सीन उन्हें उपलब्ध कराया गया है, सभी को टिका देने के लिए रेलवे मेडिकल टीम काम कर रही है।