जमशेदपुर : कोरोना ने एक बार फिर से शहर में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। कोरोनारोधी टीका उपलब्ध कराए जाने के बाद ऐसा लग रहा था जैसे कोरोना अब समाप्त होने के कगार पर है, लेकिन ऐसा नहीं है। बुधवार की शाम को साकची के विनीता पार्लर को जिला प्रशासन की ओर से सात दिनों के लिए सील कर दिया गया है। कारण यह है कि पार्लर में मसाज कराने के लिए पहुंची एक महिला जांच में कोरोना पोजिटीव निकली है।
वैक्सीन लेने के बाद शहर के एक डॉक्टर कोरोना पोजिटीव
शहर के एक डॉक्टर ने कोरोनारोधी वैक्सीन का दो डोज लिया था, लेकिन जांच में वे भी कोरोना पोजिटीव पाए गए हैं। पिछले एक सप्ताह में शहर में कुल 82 से ज्यादा लोग कोरोना पोजिटीव पाए गए हैं।