रांची : शिक्षित बेरोजगार मंगलहाट दुकानदार संघ का दो सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर मंगलहाट दुकानदारों की समस्याओं से अवगत कराया। रांची विधानसभा में की गई इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि किस तरह जमशेदपुर में जिला प्रशासन दुकानदारों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है। दुकान लगाने पर उनके सामानों जब्त करने के साथ उन्हें मारा पीटा जा रहा है और उन्हें हाजत में बंद किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि पिछले माह भी एक मांगपत्र के माध्यम से मंगला हाट दुकानदारों की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया था। लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक दुकानदारों को साकची बाजार में दुकान लगाने पर रोक लगा रखी है। इससे दुकानदारों के समक्ष भूखममरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में शिक्षित बेरोजगार मंगलहाट दुकानदार संघ के अध्यक्ष शाही आदिल ने बताया कि उनकी बातों को मुख्यमंत्री ने बहुत ही गंभीरता पूर्वक सुना और आस्वस्त किया कि समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। इस सरकार में किसी भी गरीब दुकानदार को बेरोजगार नही होने दिया जाएगा। यह सरकार गरीबो के प्रति संवेदनशील है। जमशेदपुर ही नहीं पूरे झारखंड में कोई भी बेरोजगार नहीं रहेगा। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष शाही आदिल और महामंत्री बिनोद कुमार शामिल थे।