जमशेदपुर : गौ हत्या में नाम डलवाने का आरोप लगाकर खुर्शीद उर्फ भाकुड़ ने जुगसलाई थाना क्षेत्र के गौरीशंकर रोड में आलमगीर आलम उर्फ राजा पर गुरुवार की शाम ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इसमें से एक गोली उसके कमर पर लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद बाईक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद उसे ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है।
खुर्शीद ने फोन करके बुलाया था
राजा ने बताया कि खुर्शीद ने उसे मोबाइल पर फोन करके उसे जुगसलाई मदरसा के पास बुलाया था। उसके बाद उसपर गोली चलाई। वह अकेला ही उससे मिलने के लिए घर से कुछ दूरी पर गया हुआ था।
घटना की जांच में पहुंचे थे जुगसलाई थानेदार
घटना की जानकारी पाकर जुगसलाई थानेदार जांच के क्रम में टीएमएच पहुंचे हुए थे। उन्होंने राजा से पूछताछ की। इस बीच उसने पुलिस को बताया कि घटना के पहले वह घर पर सो रहा था। इस बीच ही खुर्शीद ने फोन करके मदरसा के पास बुलाया था। इसके बाद उसने कहा कि गौ हत्या में उसका नाम क्यों डलवा दिया है। इसके बाद उसने चार गोलियां चलाई। इसमें से एक गोली उसकी बांयीं कमर पर लग गई। घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा और दो जिंदा गोली भी बरामद किया है।
थाने का मुखबीर है आलमगीर
आलमगीर के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी थाने में अच्छी पैठ है। वह थाने का मुखबीरी भी करता है। ईलाके के अधिकांश लोग उससे ही थाने की पैरवी करवाने के लिए पहुंचते हैं। घटना के बाद चर्चा ईलाके में चर्चा हो रही है कि मुखबीर का हर्ष इसी तरह का होता है।