Home » जमशेदपुर : परसूडीह के शांतिनगर के लोग दो किलोमीटर दूर से लेकर आते हैं पानी, पानी का कनेक्शन तक नहीं दिया गया, गर्मी की दस्तक से ही जलसंकट गहराया
जमशेदपुर : परसूडीह के शांतिनगर के लोग दो किलोमीटर दूर से लेकर आते हैं पानी, पानी का कनेक्शन तक नहीं दिया गया, गर्मी की दस्तक से ही जलसंकट गहराया
जमशेदपुर : परसूडीह के शांतिनगर के लोग दो किलोमीटर दूर से पानी लेकर आते हैं। गर्मी के आते ही पूरे इलाके में जलसंकट गहरा गया है। यहां पर एक घर में भी पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया है। सभी का कनेक्शन की रसीद काटी गई है। बावजूद उन्हें पानी तक की सुविधा नहीं दी गई है। यहां के रहने वाले लोग दो किलोमीटर दूर से पानी लेकर आते हैं। लोगों की समस्याओं को जानने के बाद सामाजिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल राजेश सामंत के नेतृत्व में बस्ती में पहुंचा और लोगों की समस्याओं से रू-ब-रूआ।
सात दिनों में पानी देने का आश्वासन
संघ के लोगों ने पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को फोन करके इसकी जानकारी दी। इसके बाद विभाग की ओ से आश्वासन दिया गया कि पाइप पहुंच गया है। पानी पहुंचाने का काम 7 दिनोें के भीतर ही कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से संघ के टीम में झारखंड आंदोलनकारी सपन करवा, राजेश सामंत, भूपति सरदार, सोनू श्रीवास्तव, किसनों हेंब्रम, लखन सामड आदि शामिल थे।