जमशेदपुर : जुगसलाई गौरीशंकर रोड के रहने वाले मो. आलमगीर आलम उर्फ राजा को गोली मारने के मामले में जुगसलाई पुलिस ने जान मारने की नियत से गोली चलाने का एक मामला घायल आलम के बयान पर थाने में दर्ज किया है। मामले में आरोपी जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी के रहने वाले मो. खुर्शीद उर्फ भाकुड़ को बनाया गया है।
पहलवानडेरा के पास मारी थी गोली
आलम का कहना है कि वह घटना के पहले अपने घर गौरीशंकर रोड पर सोया हुआ था। इस बीच ही खुर्शीद का फोन आया था। खुर्शीद ने उसे जुगसलाई पहलवानडेरा के पास बुलाया था। जैसे ही आलम वहां पर पहुंचा था कि दिन के 3.30 बजे उसपर उसने कई गोलियां चलाई। घटना में एक गोली आलम की कमर में लगी थी। पुलिस ने मौके से तीन खोखा और दो जिंदा गोली बरामद किया था।
उसकी हत्या कर सकता है आरोपी
आलम का कहना है कि आरोपी खुर्शीद उसकी हत्या भी कर सकता है। गोली उसने हत्या करने की नियत से ही चलाई थी, लेकिन उसे सिर्फ एक गोली ही लगी थी। गोली लगने के पहले वह हथियार देखकर भागने लगा था, लेकिन खुर्शीद ने उसे धमकाकर दबोच लिया था और सटाकर गोली मारी थी। गोली की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग जाग गए थे और आरोपी फरार होने में सफल रहा था।
ऑपरेशन के बाद निकाली गई गोली
आलम का गुरूवार की देर रात ही टीएमएच के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके कमर की गोली निकाल दी है। डॉक्टरों का कहना है कि अब वह खतरे से बाहर है। उसकी हालत में तेजी से सुधार आने लगा है।