जमशेदपुर : अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के लिए कोविन सॉफ्टवेयर से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रतिनियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर को कोविन साफ्टवेयर में डाटा एंट्री से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड से प्रतिनियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर/बैकअप कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए टीकाकरण कार्य को संपादित करेंगे। सीएससी मैनेजर को निर्देश दिया गया कि शहरी क्षेत्र में प्रतिनियुक्त प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के शत प्रतिशत लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित किया जा सके। इसके साथ ही सभी को पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया ताकि टीकाकरण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न हो तथा डाटा एंट्री को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।